- तीन मैचों की टी-20 श्रंखला भारत के नाम
- 12 राएं से हारा भारत
- आस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 186 रन बनाए
ऑस्ट्रेलिया, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मंगलवार को तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का अंतिम मैच ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत ने भारत का क्लीन स्वीप का सामना अधूरा रह गया। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था। सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और 12 रनों से मैच हार गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 186/5 रनों का अच्छा स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के मैथयू वेड ने 53 गेंदों में 80 रोनो की शानदार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की, वेड ने स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की व मैक्सवैल के साथ 90 रनों की बड़ी साझेदारी कर 186 रनों का मजबूत स्कोर बनाया ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट कप्तान आरोन फिंच के रूप में गिरा फिंच अपना खाता खोले बगैर आउट हो गए। मैक्सवैल ने भी 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली , स्मिथ ने 24, हेंरीकेस 5, शॉर्ट 7 व डैनियल ने 4 रन बनाए। इसी प्रकार भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 34 रन देकर 2, टी. नटराजन ने 33 रन देकर 1, व शार्दुल ने 43 रन देकर 1 विकेट लिया। जीत के लिए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शून्य पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। राहुल अपना खाता भी नही खोल सके, शुरुआती झटके के बाद कप्तान विराट और शिखर ने पारी को संभाला व दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई।शिखर ने रन की गति को बढ़ाने के चक्कर मे अपना विकेट खो दिया। भारत ने महज 26 रन के अंतराल में अपने 3 अहम विकेट खो दिए। पावरप्ले में भारत ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए, लेकिन इनिंग के मध्य ओवर यानी 7 से 15 ओवरों के बीच केवल 53 रन बनाए व अपने 3 विकेट भी खो दिए । मगर कप्तान विराट कोहली औऱ हार्दिक पांड्या के रहते उम्मीद बँधी हुई थी। 18 वें ओवर में हार्दिक व 19 वें ओवर में कोहली का विकेट गिरने के साथ ही मैच भारत के हाथ से निकल गया। अंत में शार्दुल ठाकुर ने कुछ बड़े शॉट खेलकर भारत को मैच जीतने की कोशिश की मगर जीता नही सके। कप्तान विराट कोहली ने 61 गेंदों में 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली, शिखर 28, संजू 10, श्रेयस 0, हार्दिक 20, सुन्दर 7, शार्दुल 17 रन ही बना सके । ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेग स्पिनर मिचेल स्वेप्सन ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए व मैन ऑफ द मैच चुने गए। मैक्सवैल ने 20 रन देकर 1, जाम्पा ने 21 रन देकर 1, टाय ने 31 रन देकर 1, एबोट ने 49 रन देकर 1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिचेल स्वेप्सन को मिला तो मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड हार्दिक पांड्या को मिला। हार्दिक ने तीन मैचों में 78 रन बनाए और सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई। तीन मैचों की इस टी-20 श्रंखला में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथयू वेड ने सीरीज में सर्वाधिक 145 रन बनाए और स्वेप्सन ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए, भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 134 रन बनाए व टी. नटराजन ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए।