जोधपुर, पुलिस आयुक्तालय जोधपुर की तरफ से रिजर्व पुलिस लाइन में आगामी 20 जुलाई को वाहनों की निलामी की जाएगी। इसके लिए पहले धरोहर राशि के रूप में दस हजार रूपए जमा करवाने होंगे।
निलामी कमेटी के यातायात प्रशासन एएसपी रविंद्र बोथरा ने बताया कि निलामी 20 जुलाई को रखी गई है। इसमें 6 कारें, 77 दुपहिया वाहन एवं 5 ऑटो रिक्शा जिनमें लोडिंग भी शामिल है।

निलामी में आने वाले को पहले दस हजार रूपए धरोहर राशि के रूप में जमा करवाने होंगे। बाद में निलामी प्रक्रिया होने पर 25 प्रतिशत भुगतान उसी दिन करना होगा। शेष धन राशि 24 घंटे के भीतर जमा करवानी होगी। वाहनों को देखने का समय पुलिस रिजर्व लाइन परिसर में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक का है। निलामी प्रक्रिया 20 को पूरी या नहीं होने पर अगले दिन कार्य दिवस पर होगी। भुगतान जीएसटी सिस्टम के मार्फत लिया जाएगा।

ये भी पढ़े – किसान मित्र ऊर्जा योजना कृषि क्षेत्र को संबल प्रदान करेगी- मुख्यमंत्री