Doordrishti News Logo

जोधपुर के अतुल व्यास बने मसल मेनिया प्रो मॉडल चैम्पियन

जोधपुर, शहर के मूल निवासी अहमदाबाद में रह रहे डा. अतुल व्यास ने दिल्ली के हौज खास स्थित एनसीयूआई ऑडिटोरियम में 4 और 5 दिसंबर को आयोजित मसलमेनिया प्रो मॉडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मसलमेनिया विश्व की प्रसिद्ध नेचुरल बॉडी बिल्डिंग संस्थान है। अतुल के पिता सुमनेश व्यास ने बताया कि अतुल कुछ समय पहले बेंकोंग में आयोजित प्रतियोगिता में तृतीय स्थान और दिल्ली में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुके हैं। अतुल पिछले कई वर्षों से कड़ी मेहनत के साथ अपनी फिटनेस का ख्याल रखे हुए हैं और अन्य लोगों को भी समय समय पर प्रशिक्षण देते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews