हर घर तिरंगा अभियान के तहत सजाई आकर्षक रंगोली

उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल ने मनाया आदिवासी दिवस

जोधपुर(डीडीन्यूज),हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर बुधवार को देशभक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस अभियान की कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में महिला रेलकर्मियों द्वारा तिरंगा थीम पर आधारित आकर्षक रंगोली सजाई गई,जिसकी रेलकर्मियों एवं अधिकारियों ने सराहना की।

बाड़मेर-ऋषिकेश स्टेशनों के बीच ट्रेनों का संचालन बहाल

इसी क्रम में स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रप्रेम से प्रेरित वॉल पेंटिंग बनाई गई,जिसमें तिरंगे के रंगों एवं राष्ट्रीय प्रतीकों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया गया। सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवसिया ने जानकारी दी कि बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में मंडल कार्मिक विभाग द्वारा ज्ञानोदय स्कूल एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सरदारपुरा में चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।