ठेका कर्मी ने खुद की नसें का काटने का किया प्रयास

जोधपुर, शास्त्री नगर फायर स्टेशन पर बुधवार देर रात दो कर्मचारियों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। जिसमें एक कर्मचारी ने दूसरे पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया लेकिन अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया। तब फायरमैन प्रशांत सिंह ने उच्च अधिकारियों को फोन कर मामले की जानकारी दिए जाने पर हमला करने वाले ठेका कर्मी उमेश ने चाकू से खुद की नस काट डाली। जिस पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया।

सीएफओ जय सिंह ने बताया कि फायरमैन प्रशांत ने फोन कर झगड़े की सूचना दी तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ठेकाकर्मी उमेश व प्रशांत के बीच किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई थी। तब ठेका कर्मी ने प्रशांत पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया लेकिन अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव करते हुए बचा लिया। जब प्रशांत उच्च अधिकारियों से फोन पर बात कर रहा था तो ठेका कर्मी घबरा गया। संदेह है कि घबराहट से उसने चाकू से अपने हाथ की नस काट ली फिलहाल उसका एमजीएच अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटन को लेकर अभी तक पुलिस में केस दर्ज नहीं करवाया गया है।

ये भी पढ़े :- फर्जी पास से बस चलाते दो आरोपी गिरफ्तार