आईसीआईसीआई बैंक एटीएम में सेंध का प्रयास, अलार्म बजने पर भागे बदमाश

जोधपुर, शहर के बनाड़ रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक एटीएम में रात को अज्ञात चोरों ने सेंध का प्रयास किया। बनाड़ पुलिस ने बताया कि रात ढाई बजे सूचना मिली कि बनाड़ रोड स्थित आईसीआइसीआई बैंक में अलार्म बज रहा है। रात को गश्त पर निकली पुलिस सूचना मिलते ही तुंरत मौके पर पहुंच गई। पुलिस की जीप को आता देख वहां एटीएम में से दो युवक भाग निकले।

पुलिस ने एटीएम के भीतर जाकर देखा तो उसमें काफी तोड़ फोड़ की हुई नजर आई। ऐसा माना जा रहा है दोनों नकाबपोश युवकों ने एटीएम में भरी राशि को निकालने का प्रयास किया। वे एटीएम को पूरी तरह से तोड़ पाते उससे पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस की सूचना पर बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि एटीएम में रखी सारी राशि सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि करीब आठ से दस लाख रुपए इस एटीएम में भरे हुए है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews