बोरानाडा एक्सिस बैंक एटीएम में सैंध का प्रयास,फुटेज में दिखा शातिर
जोधपुर,बोरानाडा एक्सिस बैंक एटीएम में सैंध का प्रयास,फुटेज में दिखा शातिर। शहर के निकट बोरानाडा स्थित एक्सिस बैंक शाखा के एक एटीएम में 26-27 अक्टूबर की आधी रात में सैंधमारी का प्रयास किया गया। सीसीटीवी फुटेज में एक शातिर एटीएम से छेडक़ानी करता दिखा है। पुलिस अब इसकी पहचान के आधार पर तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें – संपर्क पोर्टल प्रकरणों में राहत व संतुष्टि प्रतिशत बढ़ाएं-कलेक्टर
मौका स्थल पर कुछ औजार भी मिले हैं। इस बारे में शाखा कर्मचारी की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि सीताराम सदन गोल बिल्डिंग पर रहने वाले अनिरूद्ध जोशी पुत्र रामकिशोर ने यह रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि बोरानाडा द्वितीय फेज में एक्सिस बैंक का एटीएम लगा हुआ है। 26-27 अक्टूबर की रात को किसी शख्स ने वहां पर सैंध का प्रयास किया। मगर कामयाब नहीं हो पाया।
एटीएम में सैंध का प्रयास करने वाले के फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाए गए है। एक शख्स देखा जा सकता है,जिस बारे में पुलिस पहचान के प्रयास में जुटी है।एटी एम में कितना केश था इस बारे में स्पष्ट नहीं हो पाया।