पीएचइडी जेइएन पर पानी का टैंकर चढ़ाकर मारने का प्रयास

पेट्रोलिंग में पकड़ी पानी चोरी

जोधपुर,पीएचइडी जेइएन पर पानी का टैंकर चढ़ाकर मारने का प्रयास।शहर के निकट बनाड़ स्थित गुजरा वास गांव में पीएचइडी के जेइएन पर पानी का टैंकर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया गया। जेइएन की तरफ से बनाड़ थाने में राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज करवाया गया है। आरोपी हाथ नहीं लगा है। मामला 26 मई का बताया जाता है।

यह भी पढ़ें – भाविप मुख्य शाखा ने किया वृक्षारोपण

दरअसल पीएचइडी के जेइएन प्रभाकर वैष्णव 26 मई को पेट्रोलिंग पर थे। तब गुजरावास गांव की सरहद में मुख्य पाइप लाइन से 50 मीटर दूरी पर टांके में पानी डालकर टैंकर भरते एक शख्स को देखा गया। उसे टोकने पर उसने जेइएन पर पानी का टैंकर चढ़ाकर मारने का प्रयास करते हुए भाग गया। उसकी पहचान बाद में अशोक सिहाग के रूप में की गई। बनाड़ पुलिस ने अब राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। आरोपी की अब तलाश की जा रही है।