Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के अंदरूनी क्षेत्र किला रोड कलाल कॉलोनी क्षेत्र में एक युवक की बेरहमी से बदमाशों ने पिटाई की। इसका वीडियो आज दिन में वायरल हो गया। घायल युवक को गंभीर हालत में मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके भाई की तरफ से कुछ नामजद लोगों के खिलाफ नागौरी गेट थाने में रिपोर्ट दी गई है। इन लोगों के बीच पूर्व से रंजिश चली आ रही है और केस बाजी भी हो रखी है।

नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि कलाल कॉलोनी किला रोड निवासी दिनेश पुत्र किशोर कलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई महेश उर्फ शेरू कलाल किला रोड पर एक स्कूल के पास से निकल रहा था। तब मिश्रीलाल, गजेंद्र एवं गुलशन आदि ने हथियारों से लैस होकर उसके भाई पर जानलेवा हमला किया। इससे उसके सिर एवं पैर पर गंभीर चोटें लगी। उसके भाई को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि इन लोगों के बीच में रंजिश चली आ रही है। पहले भी मुकदमेंबाजी हो रखी है।

ये भी पढ़े :- कांस्टेबल पर लगा सैक्सुअल हरेसमेंट का आरोप