कार में जाते युवक पर हमला, हमलावर बीस हजार और चेन ले गए
- लोहे के पाइप से सिर फोड़ा
- आरोपियों की तलाश जारी
जोधपुर, शहर के डीपीएस स्कूल के नजदीक कार सवार दोस्तों का रात में कुछ लोगों ने रास्ता रोका और मारपीट कर सोने की चेन,बीस हजार रूपए लूट कर ले गए। आरोपियों ने लोहे के पाइप से हमला किया जिससे एक युवक का सिर फट गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना देर रात होना बताया गया है। बोरानाडा थाने में नामजद कुछ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।
ये भी पढ़ें –बुजुर्ग को फांस कर मांगे पांच लाख, छीनी चेन
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि सरदारपुरा प्रथम रोड निवासी धिमन पुत्र राजेंद्र प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 25 अक्टूबर की रात को वह अपने चार दोस्तों के साथ कार बेलेनो में सवार होकर डीपीएस स्कूल से डीपीएस सर्किल की तरफ निकल रहा था। तब एक स्वीफ्ट कार और बाइक पर कुछ लोग आए। उन्होंने कार को रूकवाने के साथ मारपीट की और धिमन से 20 हजार रूपए, सोने की 41 ग्राम चेन लूट ली।
इसके अलावा उसके दोस्त मनीष धायल पर भी हमला कर दिया। उसके सिर पर लोहे का पाइप मारने से सिर फट गया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने बताया कि धिमन ने इस बारे में कपिल गोस्वामी, रवि बेलदार, जस जांगिड़ सहित अन्य के खिलाफ मामला दिया है। आरंभिक पड़ताल में पुलिस ने बताया कि इनके बीच कोई पुराना विवाद हो सकता है। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews