Doordrishti News Logo

युवक गिरफ्तार,नाबालिग निरूद्ध

जोधपुर, शहर के सरदारपुरा इलाके 12वीं रोड पर रविवार को दिन में एक युवक के हाथ से बाइक सवार युवक मोबाइल झपट कर ले गए। पुलिस कमांड सेंटर के कैमरे और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने लुटेरों का रात भर पता लगाया। आज सुबह युवक और नाबालिग को निरूद्ध कर लिया। लूटा गया मोबाइल जब्त कर लिया गया है। यह लोग वारदात के लिए परिचित से गाडिय़ों मांगकर ले जाते थे। इनसे अन्य वारदातों का पता लगाया जा रहा है।

सरदारपुरा थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि मूलत: जैसलमेर के झिनझिनयाली निवासी कमल सिंह पुत्र मानसिंह राजपुरोहित की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह रविवार की अपरान्ह में 12वीं रोड से अपने मोबाइल पर परिचित से बात करते हुए जा रहा था। तब एक बाइक पर दो बदमाश आए और हाथ से मोबाइल झपट कर ले गए।

थानाधिकारी ने बताया कि मामले में जांच करते हुए थाने के एसआई सलीम मोहम्मद, मुकेश कुमार, एएसआई गोकूल कु मार, हैडकांस्टेबल चूनाराम, कांस्टेबल राजू डूडी, राकेश पूनिया के साथ कांस्टेबल मेहराम की टीम का गठन किया गया। पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर से थानाधिकारी सुनील चारण और एक्सपर्ट भूपेंद्र सिंह ने आस पास के सीसीटीवी फुटैज और कमांड सेंटर के कैमरों को खंगालते हुए शातिरों का पता लगाया। तब उनकी रात में पहचान कर ली गई। इस पर आज सुबह एक आरोपी अजमेर के ब्यावर स्थित सुरेंद्रसिंह पुत्र नींबसिंह को पकड़ा गया। उसके साथ वारदात में शरीक बालक को भी निरूद्ध किया गया।

ये भी पढें – शोरूम का वेंटिलेटर हटाकर घुसा नकबजन, मोपेड और रूपए चुरा ले गया

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: