Doordrishti News Logo

एएसआई राठौड़ अति उत्तम पुलिस सेवा चिन्ह से सम्मानित

जोधपुर,राजस्थान पुलिस दिवस पर रेंज स्तरीय कार्यक्रम आईजीपी जय नारायण शेर रेंज जोधपुर की अध्यक्षता में बाङमेर में मनाया गया। जोधपुर रेंज के सभी जिलों से पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी सम्मिलित हुए। पुलिस विभाग में कर्तव्य निष्ठा एवं सराहनीय सेवाओं के लिए बेदाग सेवा के साथ उत्कृष्ट ओर निष्ठावान पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह और अति उत्तम सेवा चिन्ह तथा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसमें बोरुंदा थाने में कार्यरत एएसआई हराराम राठौड़ को आईजीपी शेर ने बेदाग एवं सराहनीय कार्य के लिए अति उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें- पौने दो करोड़ का अवैध डोडा पोस्त पकड़ा

राठौड़ ने बताया कि राजस्थान पुलिस हमेशा कानून व्यवस्था बनाये रखने, हिंसा रोकने,अपराधों पर लगाम लगाने के लिये संकल्पबद्व व आमजन को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिये कटिबद्व है। राजस्थान पुलिस का जो ध्येय है आमजन मे विश्वास अपराधियो मे भय उसके अनुरूप कार्य कर रहे पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया है। सम्मानित पुलिस कर्मियों को परिवार और रिश्तेदारों के साथ शुभचिंतकों ने बधाईयां दी।

यहां क्लिक कीजिए,एप इंस्टॉल कीजिए  http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: