Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के कुड़ी भगतासनी पुलिस थाने के एक एएसआई पप्पाराम को निलंबित किया गया है। एक डेकॉय ऑपरेशन में उनकी लापरवाही सामने आने पर पुलिस आयुक्त ने सस्पेंड करने के आदेश जारी किए। सूत्रों के मुताबिक पुलिस आयुक्त जोस मोहन शनिवार रात को कमिश्ररेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निरीक्षण पर निकले। तब कुड़ी थाने में किए गए डेकॉय ऑपरेशन में एएसआई पप्पाराम की नेगिलेंसी सामने आने पर उन्हें सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए गए।