Doordrishti News Logo

सदर बाजार थाने का एएसआई 3.5 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

  • परिवाद पर कार्रवाई के एवज मांगी घूस
  • थानाधिकारी की भूमिका संदिग्ध
  • वाटसएप कॉलिंग पर हुई थी एएसआई से बातचीत

जोधपुर,भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर ने मंगलवार की रात को सदर बाजार थाने के एएसआई नंदकिशोर को साढ़े तीन लाख रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इसमें थानाधिकारी की संदिग्ध भूमिका आ रही है जिसकी भी जांच की जा रही है। किसी परिवाद पर कार्रवाई के लिए यह रिश्वत मांगी गई थी। आरंभिक पड़ताल में पता लगा कि काम पूरा होने के बाद एएसआई ने थानाधिकारी को वाटसएप कालिंग कर जानकारी दी थी, जिसकी रिकॉडिँग भी एसीबी के पास में है।

ब्यूरो एएसपी डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था। इसके अनुसार उसे सटोरियों द्वारा जानमाल की धमकी दे रहे हैं साथ ही उसका अपहरण की धमकी दी गई। इस बारे में उसने पुलिस आयुक्त को परिवाद दिया था। जिस पर पुलिस आयुक्त की तरफ से मार्क कर उसे जांच के लिए सदर बाजार थाने भिजवाया गया था और थानाधिकारी कार्रवाई करने के लिए कहा गया था।

ये भी पढ़ें- नाटक ‘हमारी नीता की शादी’ ने दर्शकों को गुदगुदाया

मंगलवार को सदर बाजार थाना अधिकारी सुरेश पोटलिया की तरफ से परिवादी को बुलाया गया था जहां पर पांच लाख रुपयों की डिमाण्ड की गई। तब एएसआई नंदकिशोर को इसका जिम्मा दे दिया गया। परिवादी जब एएसआई नंद किशोर से मिला तो उसे पांच लाख रुपयों की बात को दोहराया गया। इस पर बाद में ले देकर मामला 3.5 लाख में सेट किया गया।
ब्यूरो के एएसपी डॉ. राजपुरोहित के अनुसार आज परिवादी को रिश्वत राशि के साथ में मंगलवार की रात को सोजती गेट चौकी पर भेजा गया। जहां एएसआई नंदकिशोर रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इशारा मिलने पर ब्यूरो की टीम ने दबिश दी और एएसआई को पकड़ा।

थानाधिकारी पोटलिया की भूमिका संदिग्ध

ब्यूरो एएसपी डॉ.दुर्गसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मामले में सदर बाजार थानाधिकारी की भूमिका संदिग्ध मिली है। उनकी एएसआई से लेनदेन को लेकर वाटसएप कालिंग की रिकॉर्डिंग हाथ लगी है। जिसमें रिश्वत राशि का जिक्र किया जा रहा है। एएसआई द्वारा साफ तौर पर रुपयों की लेन देन की बात की जा रही है।

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड वॉटर फोरम में भाग लेने को शेखावत अमेरिका रवाना

सटोरियों ने दी थी धमकीं

परिवादी ने अपना नाम पता गोपनीय रखे जाने की बात को लेकर एसीबी को शिकायत दी थी। जिस पर उसका नाम पता गोपनीय रखा गया है। उसने दो व्यक्तियों जो सट्टे का काम करते हैं उनके द्वारा जानमाल की धमकी देने की बात की थी। उसने अपहरण कर उठाने की बात का भी शिकायत में जिक्र किया है। कार्रवाई के लिए थानाधिकारी,एएसआई द्वारा रिश्वत मांगे जाने की बात की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews