• पुलिस ने हटाया समर्थकों को
  • कुछ समर्थकों को पकड़ कर ले गई पुलिस
  • समर्थकों के वाहन किए सीज

जोधपुर, जेल में तबीयत बिगड़ने पर यौन शोषण के आरोपी आसाराम को बुधवार देर रात एमजीएच अस्पताल में लाया गया जांच के बाद इमरजेंसी के आईसीसीयू में भर्ती किया गया। आशाराम को एमजीएच लाए जाने की खबर रात को ही फैल गई जिसके चलते अस्पताल में उनके समर्थकों का जमावड़ा शुरू हो गया।

Asharam admitted to ICCU, gathering of supporters in MGH

मौके पर एसीपी नूर मोहम्मद, सरदारपुरा थाना अधिकारी हनुमान सिंह ने आशाराम के समर्थकों को वहां से हटाया उनके वाहनो को सीज किया। महात्मा गांधी अस्पताल में चारों तरफ फैले कुछ समर्थकों को पुलिस पकड़ ले गई। उल्लेखनीय है कि अपने ही गुरूकुल की छात्रा से यौन शोषण के आरोप में जेल में सजा काट रहे आसाराम की बुधवार रात को अचानक से तबीयत बिगड़ऩे पर महात्मा गांधी अस्पताल में लाया गया। उसे कोरोना हुआ है।

Asharam admitted to ICCU, gathering of supporters in MGH

3 मई को आशाराम का कोविड सेम्पल जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट बुधवार को पोजेटिब आई। पोजेटिव रिपोर्ट के बाद आशाराम के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें उनके शरीर का आक्सीजन लेवल 90 से नीचे था और आशाराम ने भी बेचैनी की बात कही तो जेल प्रशासन ने तुरन्त एमजीएच भेजने का निर्णय किया।पुलिस को सूचना दी गई और भारी सुरक्षा के इंतजाम कर पुलिस आशाराम को लेकर एमजीएच इमरजेंसी पहुंची। डॉक्टरों ने उनकी प्रारंभिक जांच कर आईसीसीयू में भर्ती कर दिया। जेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।

ये भी पढ़े :- जोन मसुरिया के कुछ क्षेत्रों में कन्टेनमेन्ट जोन घोषित