सफाई कर्मी से आरएएस चयनित होने पर केंद्रीय मंत्री ने दी शुभकामनाएं

जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संसदीय क्षेत्र की सफाई कर्मी आशा कंडारा को आरएएस-2018 में चयनित होने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आशा ने उन लोगों को आस बंधाई है, जो अनेक कारणों से जिंदगी की परीक्षा से जूझ रहे हैं।

शेखावत ने ट्वीट किया कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता, टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता। अटलजी की इन पंक्तियों से हमारे जोधपुर की बिटिया आशा कंडारा के जीवन संघर्ष को जोड़ा जा सकता है, जिसने मुश्किलों से हार नहीं मानी, परिस्थितियों का रोना नहीं रोया।

शेखावत ने कहा कि आशा दो बच्चों का अकेले पालन-पोषण करते हुए सफाई कर्मी बनकर सड़कों पर झाड़ू लगाने से नहीं शर्माई। आशा की सफलता बताती है कि आप हार नहीं मानेंगे तो कोई आपको हरा नहीं सकता।

>>> जिला स्तर पर जल शक्ति केन्द्र का गठन

Click image to see offers👆