अस्पताल में उमड़े समर्थकों ने किया हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा
जोधपुर, अपने ही गुरुकुल की नाबाबिल छात्रा से यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम की अब तबीयत में काफी हद तक सुधार है। जल्द ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर वापस जोधपुर जेल भेज दिया गया। गाड़ी में चढऩे से पहले मीडिया से बात की। मीडिया ने उनकी बीमारी के बारे में पूछा तो कहा कि सब ठीक होगा। हाथ जोड़ कर हरिओम भी कहा। आसाराम की आज सुबह फिर से इसीजी करवाई गई तब सब नार्मल आया। उनके यूरिन ब्लेडर में इंफेक्शन होना आया है। इस पर डॉक्टरी चेकअप के बाद दवाई दी गई। हार्ट की एंजियोग्राफी करवाने से आसाराम ने फिर से इंकार कर दिया। हालांकि हार्ट समस्या बनी है।
आज सुबह उनकी सोनोग्राफी भी करवाई गई। मथुरादास माथुर अस्पताल की पहली मंजिल पर बने सीसीयू से आसाराम को व्हीलचेयर पर बैठाकर सोनाग्राफी कराने ले जाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल के बीच से कुछ समर्थक व अनुयायी भी अंदर पहुंच गए। आसाराम ने सभी का हाथ जोड़ अभिवादन स्वीकार किया। हालांकि पुलिस ने किसी समर्थक को नजदीक नहीं जाने दिया। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि कई जांचें की गई हैं। अभी तक सभी रिपोर्ट सामान्य आई है। शाम तक उनकी शेष जांच की रिपोर्ट भी आ जाएगी। सब कुछ सामान्य रहा तो वापस जेल भेज दिया जाएगा।
एमडीएम अस्पताल के सीसीयू में भर्ती आसाराम की दो दिनों में हार्ट से जुड़ी कई प्रकार की जांच की गई है। अभी तक सभी रिपोर्ट सामान्य आई हैं। आसाराम बार-बार सीने में दर्द की शिकायत जरूर कर रहे हैं लेकिन वह एकदम स्वस्थ नजर आ रहा है। सीसीयू में भर्ती होने के बावजूद वह वार्ड के भीतर आराम से टहल रहे थे। अन्य मरीजों से भी बातचीत कर रहे थे। अपने बिस्तर पर बैठ कर कुछ पढ़ते रहे। चिकित्सकों का कहना है वे ठीक है और जल्द वापस जेल भेज दिया जाएगा।
गुजरात और अन्य जगहों से पहुंच रहे अनुयायी
अस्पताल में भर्ती आसाराम का हाल-चाल जानने उनके अनुयायी बड़ी संख्या में अलग-अलग समूहों में जोधपुर पहुंच रहे हैं। इनमें गुजरात से आए अनुयायी भी शामिल हैं। इनकी वजह से अस्पताल परिसर पूरी तरह से पुलिस छावनी बना दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल तैनात है। इस कारण यहां इलाज कराने आने वाले सामान्य मरीज व आसाराम के अनुयायियों के बीच अंतर करना बड़ी चुनौती है। ये अनुयायी अस्पताल के बाहर समूह में खड़े नहीं होकर इधर-उधर बिखरे हुए खड़े हैं। अंदर घुसने का प्रयास कर रहे कई लोगों को पुलिस ने खदेड़ा भी है। आसाराम से नहीं मिलने देने पर ये लोग हंगामा भी कर रहे थे, लेकिन पुलिस पूरी तरह से सख्ती बरती। पुलिस ने कई बार हल्का बल प्रयोग कर उनको खदेड़ा भी लेकिन आसाराम की एक झलक पाने को उनके समर्थक बार-बार अस्पताल में प्रवेश की कोशिश करते रहे।
अस्पताल के बाहर करने लगे पूजा अर्चना
आसाराम के अनुयायी उनके स्वास्थ्य लाभ को लेकर अस्पताल के बाहर पूजा अर्चना कर रहे थे। किसी ने अस्पताल के बाहर ही भजन शुरु कर दिए है तो किसी ने अस्पताल की दीवारों पर ही तिलक लगाकर पूजा पाठ शुरु कर दिया। दो दिन से यह सब चल रहा है। समर्थकों के आसाराम तक पहुंचने की आशंका के चलते पुलिस ने पूरे अस्पताल परिसर को सुरक्षा घेरे में ले रखा है। ऐहतियात के तौर पर पुलिस व इंटेलीजेंस के कई अधिकारी और जवान अस्पताल में तैनात हैं। अस्पताल के हर प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। अस्पताल के अंदर व सीसीयू के बाहर तक कड़ा सुरक्षा प्रहरा लगाया गया है।
शिल्पी भी पहुंची
आसाराम मामले में सहआरोपी रही शिल्पी उर्फ संचिता भी एमडीएम अस्पताल उनसे मिलने पहुंची। कोर्ट ने शिल्पी को बीस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी और इस समय वह जमानत पर है। अस्पताल में शिल्पी ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश भी की लेकिन मीडिया पीछे पड़ जाने पर उसने बात की। शिल्पी ने कहा कि मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।