कला संकाय ने जीता ऐस कप क्रिकेट का खिताब
स्पोर्टस वीक के दौरान आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
जोधपुर,ऐश्वर्या काॅलेज की वार्षिक खेलकूद गतिविधियों का समापन उत्तर पश्चिम रेलवे स्टेडियम में कला एवं विज्ञान संकाय के बीच खेले गये क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच से हुआ। इस मैच में कला संकाय ने 2 विकेट से जीत दर्ज की। तीन राउण्ड के लीग मैचों में रन अंको एवं रन रेट के आधार पर से फाइनल तक पहुंची कला संकाय एवं विज्ञान संकाय की टीमों के मध्य यह फाइनल मैच खेला गया जिसमें विज्ञान संकाय के कप्तान ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवरों के मैच में विज्ञान संकाय की टीम राहुल के 39 रनों की बदौलत 135 रन बना पाई। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कला संकाय की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 17 ओवरों में 8 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर 2 विकेट से मैच जीत लिया।
कला संकाय के स्टार बल्लेबाज अंशुल ने 44 रन बनाये और 3 विकेट भी लिए तथा प्रिन्स ने 55 रनों का योगदान दिया। अंशुल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
काॅलेज के स्पोर्ट्स संयोजक नवीन जोशी ने बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए प्रत्येक वर्ष खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं अन्य सहशैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसके अन्तर्गत पिछले एक सप्ताह से चल रही विभिन्न खेल कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का समापन हुआ।
निदेशक भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने फाइनल मैच से पहले दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए यह उनके सर्वांगीर्ण विकास के लिए अति आवश्यक है। प्राचार्य डाॅ ऋषि नेपालिया ने स्पोर्ट्स समिति एवं सभी खिलाड़ियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों के सफलआयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि काॅलेज में पढाई के साथ साथ ऐसे आयोजन समय-समय पर करवाये जाते हैं क्योंकि इनसे विद्यार्थियों के स्वास्थवर्धन के साथ साथ उनका सर्वांगीण विकास होता है। स्पोर्टस वीक के समापन समारोह में महाविद्यालय के चैयरमैन भूपेन्द्र सिंह राठौड़, प्राचार्य डाॅ ऋषि नेपालिया, सभी संकायों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी तथा स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की।एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews