Doordrishti News Logo

कशीदाकारी,लेदर हैंडवर्क में कार्यरत 110 महिला शिल्पियों को बांटे आर्टिजन कार्ड 

जोधपुर, जीनगर मोची हस्तशिल्प दस्तकार जूती-चर्म संस्थान राजस्थान जोधपुर की ओर से जीनगर न्याति बगेची सिवांची गेट स्थित सभागार में समाज के विभिन्न शिल्पी वर्ग में कशीदाकारी, लेदर हैंडवर्क में कार्यरत महिलाओं के आर्टिजन कार्ड वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 110 महिलाओं को आर्टिजन कार्ड वितरित किये गएI

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान राज्य बाल अधिकार सरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में कुंती परिहार महापौर (उत्तर) नगर निगम, जीनगर संयुक्त महासभा जोधपुर के अध्यक्ष डॉ धनपत गुर्जर उपस्थित थे। संयोजक भरत आसेरी (वार्ड के 8 उत्तर पार्षद) ने संस्थान एवं समाज में कार्यरत हस्तशिल्पियों के योगदान का परिचय दिया। डॉ कमल किशोर सांखला ने समाज के ऐतिहासिक पृष्ठ्भूमि एवं प्राचीन भारत से जीनगर शिल्पी समाज के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।

मुख्य अतिथि संगीता बेनीवाल ने समाज के शिल्पी वर्ग के योगदान की प्रशंसा करते हुए शिल्पी महिलाओं द्वारा किये जा रहे योगदान के लिए आगे आने की बात कही। कार्यक्रम में महापौर कुंती परिहार द्वारा जीनगर समाज की महिला वर्ग हेतु कार्यशाला आयोजन करने का आश्वासन दिया। डॉ धनपत गुर्जर ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए समाज के शिल्पी वर्ग के लिए चर्मकार बोर्ड बनाने के बात पर बल दिया। महापौर कुंती परिहार ने आर्टीजनों के द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की सराहना की।

इस अवसर में नरेंद्र सांखला, हस्तीमल चौहान, जगदीश चौहान, टीकमचंद चौहान पाली तथा अन्य अतिथियों ने आर्टीजनों को कार्ड वितरित किए।संस्थान के कार्यकर्ताओं में कल्पेश सोनगरा,मनोज पंवार,मंजू चौहान,विद्या आसेरी,हस्तीमल चौहान, कमल किशोर देवड़ा,धर्मेंद्र राठौड़, राहुल सोनगरा, जुगल चौहान,नरेंद्र आसेरी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में आर्टिजन सूरजमल पंवार ने अपनी कला से बनाए चर्म निर्मित उपहार अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में भेट किए। संचालन वोराराम गुर्जर ने किया।

ये भी पढें – भारतीय सैनिक दुनियां का सर्वश्रेठ सैनिक- कर्नल गुर्जर

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: