दुकान से गल्ला चुराकर भागने वाले दो अरोपी गिरफ्तार

24 घंटे में पुलिस ढूँढ लाई बदमाशों को

जोधपुर, शहर की प्रतापनगर पुलिस ने चौपासनी रोड स्थित शाहीबाग के पास से मार्बल की दुकान पर रखा एक गल्ला चुराकर ले जाने के प्रकरण का 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों का पकड़ा है। उनकी निशानदेही पर गल्ला और रूपए जब्त किए गए है। दुकानदार की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था।

एसीपी प्रतापनगर प्रेम धणदे ने बताया कि मूलत: चूरू हाल मिर्धा फार्म हाउस चौपासनी रोड पर रहने वाले राजूराम पुत्र गणपतराम की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया था। इसके अनुसार उसकी एक मार्बल व टाइल्स की दुकान चौपासनी रोड शाहीबाग के पास में है। दिन के समय वह ग्राहकी में व्यस्त था। तब एक युवक दुकान पर आया और वहां रखा लोहे का गल्ला उठाकर ले गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी सोमकरण के सुपरविजन में गठित टीम ने इसमें अब संजय सी कॉलोनी काली टंकी के पास रहने वाले सोहिल पुत्र फरीद मोहम्मद और सलमान उर्फ सोनुड़ा उर्फ भालू पुत्र मोहम्मद साकिर को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने गल्ला और 15 हजार रूपए जब्त किए हैं। सोहिल के खिलाफ जीआरपी में लूट और सलमान के खिलाफ प्रतापनगर व खांडाफलसा थाने में चोरी के प्रकरण दर्ज हो रखे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews