जुआरियों की धरपकड़

जोधपुर,जुआरियों की धरपकड़।कमिश्ररेट पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेल रहे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियों से नगदी भी जब्त की।देवनगर थानाधिारी भुटाराम ने नट बस्ती मसूरिया में ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे अमरलाल पुत्र शंकर लाल नट,लाखन पुत्र बनवारी नट, गोविन्द पुत्र रामस्वरूप सुथार को गिरफ्तार कर दांव पर लगी 24 सौ रुपये की राशि और ताश की जोड़ी जब्त की।

यह भी पढ़ें – सुरक्षित रेल संचालन के लिए रनिंग स्टाफ तनावमुक्त रहें-डीआरएम

इसी तरह माता का थान थाने के हैड कांस्टेबल प्रकाशचंद ने टैम्पो स्टेण्ड कादरी चौक मदेरणा कॉलोनी में गुब्बाखाई कर रहे मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार कर 600 रुपये की राशि और पर्चिया जब्त की। जबकि चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने के हैड कांस्टेबल हरेन्द्र मेहला ने 18 सेक्टर चौराहे के पास गुब्बाखाई कर रहे संजय सांखला को गिरफ्तार किया। इधर नागौरी गेट थाने के एएसआई परमेश्वरलाल ने फतेहसागर रामानुज कोर्ट के पास गुब्बाखाई कर रहे अजरूदीन को गिरफ्तार किया। नागौरी गेट थाने के हैड कांस्टेबल महेशचन्द्र ने जांगिड़ छात्रावास के पास गुब्बाखाई कर रहे नरेन्द्र गिरफ्तार कर दांव पर लगी राशि और पर्चिया जब्त की।