जनरल डिब्बों के यात्रियों को कतार से प्रवेश की व्यवस्था

  • ट्रेनों में भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे का नवाचार
  • ट्रेनों में भीड़ की स्थिति पर नजर रखने के लिए 15 नवंबर तक वार रूम स्थापित
  • रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की निरंतरता हेतु प्रतिदिन अधिकारियों की तैनाती

जोधपुर,जनरल डिब्बों के यात्रियों को कतार से प्रवेश की व्यवस्था।उत्तर पश्चिम रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा पर ट्रेनों में यात्री सुविधा के मद्देनजर भीड़ नियंत्रण हेतु नवाचार प्रांरभ कर यात्रियों को राहत पहुंचाई है।

रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखते हुए उनके जनरल डिब्बों के यात्रियों को कतार बनाकर डिब्बों में प्रवेश देने का कुशल प्रबंधन प्रारंभ किया है जिससे बुजुर्ग,दिव्यांग और महिला यात्रियों को यात्रा में सुविधा मिली।

यह भी पढ़ना चाहेंगे आप:- राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेलवे की रन फॉर यूनिटी में दौड़े रेलकर्मचारी

इसके साथ ही अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए न केवल रेलवे स्टेशनों पर मोनिटरिंग के लिए 15 नवंबर तक वार रूम स्थापित किया गया है बल्कि रेलवे स्टेशन पर कुशल प्रबंधन के लिए रेलवे अधिकारियों की भी तैनाती की गई है।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बुधवार रात रेलवे स्टेशन पहुंच कर विभिन्न ट्रेनों में यात्रीभार की स्थिति का जायजा लिया तथा ज्यादा भीड़ वाली ट्रेनों में आरपीएफ के माध्यम से यात्रियों की अनारक्षित कोचों के बाहर ट्रेन आने से पहले ही कतार बना कर डिब्बों में सुविधा जनक प्रवेश दिलाने का नवाचार प्रारंभ किया जिससे यात्रियों को डिब्बों में चढ़ने में राहत मिली तथा किसी भी भगदड़ वाली स्थिति से बचा जा सका।

उनके साथ सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा व आरपीएफ एएससी चंद्रप्रकाश मिर्धा सहित अनेक अधिकारी व रेल कर्मचारी थे जिन्होंने सूर्यनगरी एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस,मंडोर सुपरफास्ट और बाड़मेर-हावड़ा ट्रेन के जनरल डिब्बों के यात्रियों को सुविधाजनक तरीके से डिब्बों में चढ़ाने के उचित बंदोबस्त करने के निर्देश दिए।

भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष अभियान
त्योहारों पर अत्यधिक यात्री भार को देखते हुए भारतीय रेलवे में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी के साथ सिविल डिफेंस इत्यादि के जवानों को भी इस कार्य के लिए तैनात किया जा रहा है।

छोटे दलों में बांटकर ट्रेनों में यात्रियों को प्रवेश
प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को अतिरिक्त तैनात किया गया है ताकि प्लेटफार्म पर आती हुई चलती गाड़ी के दौरान कोई यात्री चढ़ने की कोशिश न करें। निर्देशित किया गया है कि अत्यधिक भीड़ होने पर यात्रियों को छोटे-छोटे दलों में बांट कर ही ट्रेन में प्रवेश दिया जाए।

लगातार मोनिटरिंग
विशेष ट्रेनों के संचालन की सूचना निरंतर उद्घोषणा प्रणाली द्वारा दी जा रही है। सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। वेटिंग हॉल,कॉन्कर्स हॉल इत्यादि स्थानों पर भी यात्रियों को प्रबंधित किया जा रहा है तथा इन स्थानों पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। राज्य सरकार से भी भीड़ नियंत्रण के लिए समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

टिकट चेकिंग में भी सख्ती
रेलवे सुरक्षा बल को पैदल पुल की विशेष निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों की सुविधा हेतु 48 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। विभिन्न ट्रेनों में 148 अतिरिक्त डिब्बे लगाए गए हैं, जिसकी लगातार समीक्षा की जा रही है। टिकट चेकिंग में भी सख्ती बरती जा रही है। ज्वलनशील पदार्थों के साथ यात्रा करने वालों पर भी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।