जोधपुर में सेना भर्ती रैली 10 से 24 नवम्बर को

  • पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए पृथक तिथियों में भर्ती प्रक्रिया होगी
  • बैठक में हुई व्यापक चर्चा

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर में सेना भर्ती रैली 10 से 24 नवम्बर को।जोधपुर सेना भर्ती 2025 के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन के लिए शुक्रवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर-प्रथम) उदयभानु चारण एवं डायरेक्टर आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस कर्नल राजीव सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में डायरेक्टर एआरओ द्वारा पीपीटी के माध्यम से भर्ती रैली संबंधी समस्त कार्यक्रम एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।

निर्धारित तिथियों पर होगी भर्ती प्रक्रिया
बैठक में अवगत कराया गया कि आगामी 10 नवम्बर 2025 से पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली तथा 24 नवम्बर 2025 को महिला अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में राजस्थान के जैसलमेर,बाड़मेर, फलोदी,जालोर,सिरोही,बालोतरा, नागौर,अजमेर तथा जोधपुर जिले के लगभग 8,000 पुरुष एवं 219 महिला अभ्यर्थियों के सम्मिलित होने की संभावना है।

भर्ती रैली का आयोजन शारीरिक शिक्षक महाविद्यालय,एयरफोर्स रोड परिसर में किया जाएगा। इस संबंध में अधिसूचना फरवरी,2025 में जारी की जा चुकी है तथा सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) ईमेल के माध्यम से प्रेषित किए गए हैं।

जोधपुर-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के तीन स्टॉपेज बढ़ाए

अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य निर्देश
डायरेक्टर एआरओ कर्नल राजीव सिंह ने सभी प्रतिभागियों से अनुरोध किया कि वे भर्ती स्थल पर अधिसूचना में वर्णित समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ ही उपस्थित हों। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए केवल वर्ष 2025 के प्रवेश पत्र का ही प्रिंट आउट मान्य होगा। साथ ही सभी अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करने की अपील की गई कि प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज निर्धारित वैधता के अनुरूप ही हों।

समुचित व्यवस्थाओं के लिए विभागों को निर्देश
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर प्रथम) उदयभानु चारण ने जोधपुर सेना भर्ती 2025 के आयोजन के संबंध में सभी संबंधित विभागों को समुचित पारस्परिक समन्वय के साथ समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने भर्ती स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता,विद्युत आपूर्ति,पेयजल तथा अन्य आवश्यक आधारभूत सुविधाओं को सुचारू रूप से उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया।

विभिन्न विभागों के अधिकारी थे उपस्थित
बैठक में जोधपुर विकास प्राधिकरण,नगर निगम,सार्वजनिक निर्माण विभाग,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,डिस्कॉम, शिक्षा विभाग,सूचना एवं जनसंपर्क एवं खेल विभाग सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे उन्होंने व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026