- फिल्म शूटिंग की बीच पहुंचे मिलने
- वॉलीबाल खेल दर्शाया कौशल
- बच्चन पांडे की चल रही है शूटिंग
जोधपुर, आज सेना दिवस मनाया जा रहा है। जैसलमेर मेंं अपनी फिल्म की शूटिंग शेडयूल के बीच फिल्म अभिनेता सेना के जवानों से मिलने पहुंच गए। सेना के जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसला अफजाई की और वॉलीबाल भी खेली। अक्षय कुमार अपनी फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग में इन दिनों जैसलमेर में हैं।उनके साथ कई फिल्मी कलाकार भी वहां मौजूद हैं। इस अवसर पर अक्षय और कृति ने विजय रण फॉर सोल्जर मैराथन को झंडी दिखा कर रवाना किया।
शुक्रवार को सेना दिवस के अवसर पर सुबह आर्मी स्टेशन के सगत सिंह स्टेडियम में आयोजित मैराथन को अक्षय कुमार और कृति सेनन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का भी जवानों ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। अक्षय सभी जवानों के साथ खुलकर मिले और उनके साथ काफी देर तक बातचीत करते रहे। बीच-बीच में कई जवान अपने परिजनों को उनसे मिलाने लाए।
वॉलीबाल खेल दर्शाया कौशल
फिल्म अभिनेता अक्षय इस अवसर पर सभी से मिले। इसके बाद सेना दिवस पर आयोजित वॉलीबाल मैच में अक्षय ने अपना खेल कौशल दर्शाया। सैन्य क्षेत्र में आयोजित इस समारोह के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी व जवानों के अलावा उनके परिजन मौजूद थे। इनमें कईयों में अक्षय से मुलाकात करने की उत्सुकता बनी रही।
बच्चन पांडे की चल रही है शूटिंग
गौरतलब है कि इन दिनों जैसलमेर में बच्चन पांडे की फिल्म शूटिंग चल रही है। जिसमें अक्षय कुमार के साथ ही कई फिल्मी हस्तियां यहां आई हुई हैं। शूटिंग गत दस दिनों से जारी है। शेड्यूल पूरा होने पर यह फिल्म यूनिट मुंबई लौटेगी। आगामी सप्ताह तक शूटिंग चलने की संभावना बताई जा रही है।