डॉ एसएन मेडिकल कालेज में पीजी की पांच सीटों की स्वीकृति
- इम्युनोहिमेटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग में मिली स्वीकृति
- प्रिंसिपल डॉ दिलीप कचछावा के प्रयास को मिली सफलता
जोधपुर,डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के इम्युनोहिमेटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग में पीजी की पांच सीटों की स्वीकृति मिली है। डॉ एसएन मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ दिलीप कचछावा के प्रयास से इम्युनोहिमेटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग में पीजी की पांच सीटों की स्वीकृति हेतु राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान काउंसिल (एनएमसी), दिल्ली द्वारा माह जनवरी 2023 में मानदण्डों की जांच हेतु निरीक्षण किया गया था। जिसमें उक्त विभाग में समस्त स्टाॅफ,उपकरण,मशीनरी एवं आधारभूत ढांचा मानक स्तर पर सन्तोषजनक पाया गया। एनएमसी ने निरीक्षण पश्चात उक्त विभाग में पीजी हेतु 5 सीटों की स्वीकृती प्रदान की।
ये भी पढ़ें- बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक थैलेसीमिया पीड़ित
विभागाध्यक्ष डाॅ.मंजु बोहरा ने बताया कि आने वाले इन पीजी चिकित्सकों से विभाग को विशेषज्ञ चिकित्सक शिक्षक उपलब्ध होंगे जिससे विभाग में नवीन अनुसंधान,तकनीक का विकास किया जायेगा। इससे मरीजों को आधुनिक उपचार सुविधा जैसे स्टेम सेल द्वारा उपाचारित कर लाभांवित किया जायेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews