नर्सिंग ऑफिसर बनने के लिए आवेदन 30 तक

जोधपुर, नर्सिंग पाठ्यक्रम पूरा करने वाले युवकों से एम्स अस्पताल में नर्सिंग आफिसर बनने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए वे 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। देश भर के सभी एम्स में अलग-अलग पद संख्या के अनुसार भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट(सीईटी) के माध्यम से की जाएगी। ऑनलाइन मोड में यह टेस्ट 20 नवम्बर को होगा।

एम्स की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, निर्धारित आखिरी तारीख तक आवेदन के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन में संशोधन या सुधार 31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2022 के बीच कर पाएंगे। आवेदन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 31 अक्टूबर को खुलेगी। करेक्शन 1 नवंबर को किए जाएंगे। 14 नवंबर तक एडमिशन होगा। 20 नवंबर को परीक्षा प्रस्तावित है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews