दीपावली पर्व पर पटाखों की दुकानों के लिए आवेदन आज से
जोधपुर(डीडीन्यूज),दीपावली पर्व पर पटाखों की दुकानों के लिए आवेदन आज से।आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर जोधपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में विस्फोटक (आतिशबाजी) के अस्थाई अनुज्ञापत्र एक माह की अवधि के लिए जारी किए जाएंगे। इच्छुक आवेदक 25 अगस्त से 24 सितंबर तक विस्फोटक नियम 2008 के अंतर्गत निर्धारित प्रपत्र (प्रारूप-एई-5) में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
आयुक्तालय सहित कई स्थानों पर चलाया संडे ऑन साइकिल अभियान
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (लाइसेंसिंग) आयुक्तालय जोधपुर के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दुकान का क्षेत्रफल नौ वर्ग मीटर से कम एवं 25 वर्ग मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए। प्रस्तावित स्थल किसी भी विस्फोटक,ज्वलनशील अथवा खतरनाक सामग्री के भंडारण स्थल से न्यूनतम 15 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। यदि प्रस्तावित स्थल ग्राम पंचायत क्षेत्राधिकार में है तो ग्राम विकास अधिकारी का अनापत्ति प्रमाण पत्र जरूरी है।