पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में अन्त्योदय दिवस का आयोजन
जोधपुर(डीडीन्यूज),पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय में अन्त्योदय दिवस का आयोजन। आज राजकीय पाॅलिटक्निक महाविद्यालय,जोधपुर में पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सबल पखवाड़े के अन्तर्गत अन्त्योदय दिवस मनाया गया। प्रधानाचार्य डाॅ.अजय माथुर ने बताया कि इस दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवन शैली पर मंथन कर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं एवं युवाओं के लिए कौशल विकास योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
उन्होंने ने बताया कि यह दिवस समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की योजनाओं पर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस पखवाडे के अन्तर्गत विद्यार्थियों को विशेष रुप से पिछड़े विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु दी जाने वाली छात्रवृतियों व अन्य योजनाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता हार्दिक कुंमार,महानगर प्रचारक केन्द्र जोधपुर थे। उन्होंने पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय की सम्पूर्ण जीवनी,उनके व्यक्तित्व,उनकी कार्य योजनाओं व पूर्ण जीवन में देश व समाज के लिए किये गये उत्कृष्ठ कार्य व समर्पण पर विस्तृत में प्रकाश डाला। मेधावी छात्र व उच्च कोटी के व्यक्तित्व के धनी पण्डित दीनदयाल के साधारण जीवन व जीवन संघर्ष व ‘‘एकात्म मानव वाद‘‘ व उनके द्वारा रचित ग्रंथ ‘‘सम्राट चन्द्रगुप्त‘‘ की विशेषताओं पर भी विस्तृत प्रकाश डाला।
जोधपुर की तनिषा रूस में कर रही भारत का प्रतिनिधित्व
आयोजन के दौरान राजकीय पोलिटेक्निक मण्डोर की प्रधानाचार्य डाॅ.शालिनी गर्ग एवं राजकीय पोलिटेक्निक जोधपुर के विभागाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड,डाॅ. चन्द्रेश शर्मा,राजेश विश्नोई तथा अन्य प्रवक्ता व स्टाॅफ सदस्य उपस्थित थे। संचालन टीआर राठौड ने किया।