एक और केस दर्ज,33 लोगों को किया नामजद

सूरसागर उपद्रव मामला

जोधपुर,एक और केस दर्ज,33 लोगों को किया नामजद। शहर के सूरसागर व्यापारियों का मोहल्ला में गत 21 जून की रात को हुए उपद्रव के मामले में अब एक और केस दर्ज कराया गया है। अब तक आधा दर्जन मामले दर्ज हो चुके हैं। इसमें 33 लोगों को नामजद करते हुए 25-30 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। जांच राजीव गांधी नगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका की तरफ से की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- 22 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इस बारे मेें अब रूपावतों का बास सफी बिल्डिंग निवासी मोहम्मद रईस की तरफ से जिम संचालक धीरेंद्र उर्फ धीरिया सहित 33 लोगों के खिलाफ धारदार हथियारों, लकड़ी,डंडों आदि से घर में घुसकर मारपीट करनेे,महिलाओं की लज्जा भंग और धार्मिक भडक़ाउ बयानबाजी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रकरण में पूर्व में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार करने के साथ अलग-अलग आधा दर्जन केस दर्ज किए थे। मामले में प्रकरण दर्ज कराने की प्रक्रिया अब तक जारी है।