another-accused-arrested-for-cutting-nose-and-ears

नाक कान काटने का एक और आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर, जिले की पीपाड़ शहर पुलिस ने नाक कान काटने के प्रकरण में एक और आरोपी नागौर जिले के भेड़ निवासी हेतराम को गिरफतार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना पीपाड़ शहर में नाक कान काटने के प्रकरण में मुलजिम हेतराम निवासी भेड जिला नागोर को गिरफतार किया गया है।

उन्होंने बताया कि 28 जून 2022 को मजरूब रामप्रकाश पुत्र कुनाराम विश्नोई निवासी विश्नोईयो की ढाणी दातीवाड़ा थाना डागियावास ने पर्चा बयान से रिपोर्ट दर्ज करावाई थी। रिपोर्ट में बताया कि 23 जून को करीब 9 बजे वह अपनी बेल्डीग कार्य की दुकान बन्द कर अपने घर दातीवाड़ा रवाना हुआ तो धर्माराम पुत्र भाकरराम वगैरा ने बोलेरो गाड़ी से उसका पीछा कर रोककर उसके साथ मारपीट की और नाक,कान काट दिया। उसकी मोटरसाईकिल को तोड़कर उसका अपहरण कर हाईवे पर पटककर भाग गये। इस पर केस दर्ज कर उनि सुमन द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक ने अपहरण कर नाक कान काटने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए उक्त घटना में शरीक आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल के पंवार के सुपरविजन में पीपाड़शहर थाना अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने घटना में शरीक आरोपियों के बारे आसुचना संकलित कर उसके ठिकानो के बारे में जानकारी एकत्रित की गई। आरोपी हेतराम वारदात करने के बाद पुलिस से बचने हेतु बार-बार ठिकाने बदल कर रहने लगा। टीम द्वारा आरोपी हेतराम पुत्र भेराराम विश्नोई उम्र 39 निवासी भेड पीएस पाचोडी जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम

प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी प्रेमदान रतनू निपु,सुमन उनि, कानि.सुनिल विश्नोई,कानि. सुन्दरलाल,कानि.दौलतराम, कानि कमलेश को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews