वार्षिक खेल महोत्सव का आगाज
जोधपुर,वार्षिक खेल महोत्सव का आगाज।शहर के रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेल महोत्सव की शुरुआत की गई। समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय निदेशक डॉ.ज्योत्सना सिंह शेखावत थीं। उन्होंने सभी हाउस के खिलाड़ियों द्वारा दी गई मार्चपास्ट की सलामी ली। उसके बाद मुख्य अतिथि ने मशाल प्रज्विलत किया तथा स्पोर्ट्स कप्तान ने खेल मैदान में मशाल लेकर राउंड लगाया। प्रधानाचार्या ने एनुअल स्पोर्ट्स ओपनिंग सेरेमनी का आगाज किया।
यह भी पढ़ें – जमीन पर बाड़ बनाने की बात पर विवाद,हत्या का प्रयास
वार्षिक खेल महोत्सव के पहले दिन प्री-प्राइमरी के लिए बैलून रेस में जियान्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।बॉल रेस में रूहान ने प्रथम रहे। बुक बैलेंसिंग प्रतियोगिता में हसन प्रथम रहे। प्राइमरी कक्षा के लिए ऑप्टिकल रेस कियांश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर रेस में साजिया प्रथम,सेक रेस में हर्शिता प्रथम,टीम रिले प्रतियोगिता में माही पांडे,आसिम प्रथम स्थान रहे। अध्यापिका प्रियंका सिंह नरुका,पीटीआई प्रियंका स्नेहल,पीटीआई पुनित इनानिया, अवतार सिंह थापा,वीणा वैष्णव ने एनुअल स्पोर्ट्स मीट में सहयोग दिया। संचालन तनुजा राठौड़ ने किया। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को बधाई दी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews