Doordrishti News Logo

जोधपुर, पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने बुधवार को दोपहर में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रतापनगर कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन आज दोपहर एसीपी प्रतापनगर कार्यालय पहुंचे और यहां वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां कार्यालय में लगे मैप द्वारा प्रतापनगर सर्किल में आने वाले थानों और अपराध के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यहां निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय के निरीक्षण दौरान विभिन्न कार्यो की समीक्षा की। साथ ही पुलिस अधिकारियों को वर्तमान कोरोना महामारी के इस दौर में अपने व अपने परिवार का ध्यान रखते हुए कत्र्तव्यों के प्रति सजगता से पालन करने पर जोर दिया। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts: