Doordrishti News Logo

श्रीपंचमुखी बालाजी के समक्ष सजाई अन्नकूट की झांकी

दर्शन को उमड़े बालाजी के भक्त

जोधपुर,श्रीपंचमुखी बालाजी के समक्ष सजाई अन्नकूट की झांकी। सिटी पुलिस पचेटिया हिल की तलहटी स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में मंगलवार को अन्नकूट का भोग लगाया गया। बाला जी को लगाए अन्नकूट की झांकी के दर्शन के लिए शहर वासियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

ये भी पढ़ें- बेसिक एनआरपी प्रोवाइडर कोर्स का प्रशिक्षण दिया

बड़ी तादात में दर्शन को उमड़े श्रद्धालु मंदिर सिढी़यों से सिटी पुलिस मोड़ तक खड़े थे। मंदिर के पुजारी नन्दकिशोर ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचमुखी बालाजी मंदिर को भव्य फूल मंडली व आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया। श्रीपंचमुखी बालाजी को 108 व्यंजनों का अन्नकूट भोग लगाया गया।

सायं अन्नकुट से सजे श्रीपंचमुखी बालाजी की आरती की गयी और पूरे मंदीर परिसर को दीपमालिका से सजाया गया। आरती के पश्चात सभी भक्तगणों को गीली प्रसादी का वितरण किया गया। अन्नकूट की सूखी प्रसादी का वितरण बुधवार प्रात: 5 बजे से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – जुआरियों की धरपकड़,राशि बरामद

Related posts: