शहर में अन्नकूट महोत्सव की धूम
- ठाकुरजी मंदिरों में लगाया भोग
- मंदिरों में राधा-कृष्ण का हुआ विशेष श्रृंगार
- सुख,समृद्धि और खुशहाली की कामना के साथ हो रहे विविध धार्मिक अनुष्ठान
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शहर में अन्नकूट महोत्सव की धूम। गोवर्धन पूजन के साथ आरंभ हुआ अन्नकूट महोत्सव का उल्लास रविवार को भी शहर भर में भक्ति भाव से छाया रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण सहित देवी-देवताओं के समक्ष अन्नकूट का भोग अर्पित कर सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
भारत समन्वय धाम मंदिर
कमला नेहरू नगर स्थित भारत समन्वय धाम मंदिर में रविवार को अन्नकूट महोत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। मंदिर में दोपहर के समय विशेष आरती का आयोजन किया गया। आरती के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर राधा-कृष्ण का आकर्षक एवं मन मोहक श्रृंगार किया गया,जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
गोवर्धन नाथ मंदिर
गोवर्धन नाथ मन्दिर ट्रस्ट नागौरी गेट के अंदर आज अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान 56 भोग की झांकी सजाई गई। ओम प्रकाश सोनी,मयंक सोनी, अमर चंद हरकुट,नंद किशोर हरकुट,राजीव सोनी,अशोक बंग आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।
जेएनवीयू की पूरक परीक्षाएं आठ नवम्बर से
सत्यनारायण मंदिर
सत्यनारायण भगवान मंदिर महिला बाग में भी अन्नकूट की झांकी सजाकर भगवान को भोग लगाया गया। आरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण किया। इसी तरह माहेश्वरी समाज जोधपुर की ओर से हरनाथ का बेरा सिवांची गेट स्थित द्वारकाधीश मंदिर में 56 भोग अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भगवान द्वारकाधीश की विशेष आरती व फूलों की आकर्षक मंडली सजाई जाएगी।
सत्संग भवन
सरदारपुरा सातवीं रोड स्थित सत्संग भवन मंदिर में रविवार शाम अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। मंदिर को आकर्षक रोशनी और पुष्प सजावट से सजाया गया। मंदिर व्यवस्थापक भगवतीलाल कपूरिया ने बताया कि प्रभु श्रीराम दरबार में विविध व्यंजनों का भोग लगाकर संतों के सान्निध्य में अन्नकूट उत्सव मनाया गया।
यहां भी होंगे आयोजन
पांचवीं चौपासनी रोड अग्रवाल बगेची में स्थित महावीर बालाजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन सोमवार को रखा गया है। मंदिर के सेवाधारी रमेश अग्रवाल ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांचवी रोड अग्रवाल बगेची में स्थित महावीर बालाजी मंदिर में सोमवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम के तहत दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा तथा बालाजी को 56 भोग चढ़ाकर भक्तों में वितरित किया जाएगा।
रातानाडा गणेश मंदिर
रातानाडा गणेश मंदिर में अन्नकूट महोत्सव 29 अक्टूबर को आयोजित होगा। पुजारी प्रदीप अबोटी ने बताया कि भक्त दोपहर तीन बजे से अन्नकूट दर्शन कर सकेंगे।
