पशु पालान मंत्री जोराराम कुमावत शनिवार को जोधपुर आयेंगे
जोधपुर,पशु पालान मंत्री जोराराम कुमावत शनिवार को जोधपुर आयेंगे। पशुपालन,गोपालन,डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत शनिवार को जोधपुर आयेंगे।
यह भी पढ़ें – सरकारी महाविद्यालय में खेल सप्ताह शुरू
कुमावत शनिवार को दोपहर 3.30 बजे सुमेरपुर से जोधपुर पहुंचेंगे तथा मारवाड़ गौ सेवा गौरव सम्मान समारोह में भाग लेंगे। कुमावत सांय 6 बजे सुमेरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।