विद्यालय स्टॉफ व विद्यार्थियों को किए पोंधे भेंट
पर्यावरण को बचाने की एक पहल
जोधपुर(डीडीन्यूज), विद्यालय स्टॉफ व विद्यार्थियों को किए पोंधे भेंट। शहर के निकट ओसियां तहसील के ग्राम भाखरी में पर्यावरण प्रेमी एवं समाज सेविका सुशीला बिश्नोई ने पर्यावरण बचाने में योगदान देते हुए गांव के दो राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बरथल एवं करणी टांका के सभी विद्यार्थियों सहित अध्यापकों,उपस्थित सभी ग्रामवासियों को एक-एक फलदार पौधा भेंट किया गया। कुल 340 पौधे भेंट किए, जिनमें 110 अमरुद 110 जामुन 110 निंबू 3 अशोक,3 गुलाब और 4 मीठे नीम के पौधे भेंट किए गए।
इस अवसर पर सुशीला ने विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व समझाया एवं उसकी रक्षा हेतु वृक्ष लगाने को प्रेरित किया। वे विगत बारह वर्षों से पौधारोपण का कार्य कर रहीं है। उन्होंने पिछले छह वर्षों से सिंगल युज प्लास्टिक का प्रयोग भी बंद किया हुआ है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को इन बातों को अपने जीवन में भी अनुसरण करने एवं नशे से स्वयं को दूर रखने का संकल्प दिलाया।
कच्छवाह महानगर अध्यक्ष व पालीवाल होंगे सचिव
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला शक्ति के साथ वार्डपंच रणूराम सियाक,चौथा राम JDVVNL,बगडूराम JDVVNL, अनिल सियाक,उदाराम, दाणूराम, किशनाराम,मांगीलाल मांजू, प्रधानाध्यापक चंद्रभान एवं कमल किशोर,वरिष्ठ अध्यापक किशोरी लाल एवं अन्य अध्यापकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
