जोधपुर, शहर की खांडाफलसा पुलिस ने एक व्यक्ति से ठगी होने के बाद उसके 35 हजार रूपए ठग से रूकवा दिए। उसके खाते में रकम को फिर से रिफंड करवा दिया गया।
खांडाफलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि आयुर्वेदिक अस्पताल के डॉक्टर राजेंद्र ने रिपोर्ट दी थी। इनके अनुसार साइबर ठग ने उसके बैंक खाते से 35 हजार की रकम साफ कर दी थी। तब कांस्टेबल कम्प्यूटर ऑपरेटर सुरेश बिश्नोई द्वारा बाद भरसक प्रयास के तकनीकी पहलुओं का विश्लेषण कर पहचान की। ठग द्वारा दिए गए नंबरों को ट्रैस आउट कर डॉक्टर के खाते में पुन: रिफण्ड दिलवाया गया। डॉक्टर राजेंद्र ने इसके लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़े – दो मकानों में चोरों ने लगाई सेंध, जेवरात और नगदी साफ