थियेटर सेल में मनाई अंबेडकर जयंती

साइमन कमीशन के सम्मुख अंबेडकर का संवाद की नाट्य प्रस्तुति

जोधपुर,जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की थियेटर सेल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सेल के विद्यार्थियों ने एक ऑडियोवीजुअल ट्रिब्यूट प्रस्तुत किया। बाबा साहब का साइमन कमीशन के समक्ष प्रस्तुत होकर दबे कुचले वर्ग,अछूतों और समाज के निचले तबके के अधिकारों के लिए किया गया प्रयास इस डेमो नाट्य अभिव्यक्ति में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया। समन्वयक डॉ हितेंद्र गोयल ने बताया कि सभी विद्यार्थियों ने पूरे मनोयोग से इस प्रस्तुति में हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री शेखावत को हाईकोर्ट से मिली आंशिक राहत, गिरफ्तारी पर रोक

उन्होंने बताया कि लगभग 10 दिनों के अभ्यास के पश्चात इस प्रस्तुति को तैयार किया गया। अंबेडकर की भूमिका में यशवर्धन दवे,सोलंकी की भूमिका में कुलदीप दिक्षित,साइमन कमीशन में मयूर परमार,शुभम और अजय पंवार थे जबकि कविता प्रस्तुति में रितु चौहान,पायल राठौड़,साक्षी राजपुरोहित और काव्या जग्गी थी। कार्यक्रम के दौरान थिएटर इन एजुकेशन के एक्सपर्ट विक्रम सिंह राठौड़ और विद्यार्थी मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews