amazing-achievement-by-the-team-of-mdmhs-super-specialty-wing-gastrology

एमडीएमएच के सुपर स्पेशलिटी विंग गैस्ट्रोलॉजी की टीम द्वारा अद्भुत उपलब्धि

एमडीएमएच के सुपर स्पेशलिटी विंग गैस्ट्रोलॉजी की टीम द्वारा अद्भुत उपलब्धि

जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी 36 वर्षीय युवक के पेट में भयंकर दर्द होने पर विभाग में दिखाने व पेट का एक्सरे करवाने पर पेट में कुछ पड़े होने का दिखाई दिया।मरीज से पूछताछ पर पता चला की उसने कुछ सिक्के निगल लिए हैं। मरीज कुछ मानसिक विमंदित प्रवृत्ति का लगा होने के कारण शायद उसने ये सिक्के काफी समय से निगल लिए थे।इस पर विभागीय टीम द्वारा मरीज का बिना ऑपरेशन किए यह सिक्के निकालने के लिए एंडोस्कोपी प्रोसीजर करने का निर्णय लिया गया।

amazing-achievement-by-the-team-of-mdmhs-super-specialty-wing-gastrology

विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र भार्गव के निर्देशन में और डॉ सुनील दाधीच की अगुवाई में डॉ साबिर हुसैन,डॉ सेवाराम,डॉ राजेंद्र भाटी,डॉ विवेक, डॉ अभिषेक और डॉ बॉबी द्वारा गैस्ट्रोस्कॉपी के माध्यम एवं विशेष उपकरण Rat Tooth Forcep और roth net basket की सहायता से 63 सिक्के सफलतापूर्वक निकाल दिए। इसमें एंडोस्कोपी इंचार्ज दीपा राम सीरवी व नर्सिंग ऑफिसर सोनू परिहार,विकास कुमार,दीपा कुमावत और पंवार पूजा का सक्रिय योगदान रहा। इस विधि के बाद मरीज पूर्णतः स्वस्थ एवं आरामदायक स्थिति में है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts