Doordrishti News Logo

करणी चारण छात्रावास में पूर्व छात्र स्नेह मिलन समारोह आयोजित

पूर्व छात्रों का किया सम्मान

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),करणी चारण छात्रावास में पूर्व छात्र स्नेह मिलन समारोह आयोजित। श्रीकरणी चारण छात्रावास की ओर से पूर्व छात्रों का स्नेह मिलन समारोह उत्साह और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ।

रेस्टोरेंट मेें हुक्काबार पर पुलिस की रेड,संचालक गिरफ्तार

यह आयोजित समारोह नारायण दास महाराज बालाजी धाम नेरवा चारणान के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आयोजित समारोह में पूर्व छात्र जो आज विभिन्न विभागों (IAS, IRS, IRTS, RAS,RTS, असिस्टेंट प्रोफेसर)में शीर्ष पदों पर कार्यरत हैं,को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक भोजन के साथ सम्पन्न हुआ। समापन के दौरान छात्रों द्वारा सामूहिक फोटो भी लिया गया।

Related posts: