अलसुबह घर से बाहर गया,दोपहर में लौटा तो ताले टूटे मिले

जोधपुर,शहर के निकट बनाड़ स्थित जाजीवाल कुतड़ी गांव में दिनदहाड़े एक घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से बीस हजार रुपए और सोने की दो अंगुठियां चुरा ले गए। पीडि़त ने इस बारे में बनाड़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: बिलाड़ा के तिलवासनी हाल जाजीवाल कुतड़ी निवासी राजूराम पुत्र चैनाराम ने मामला दर्ज करवाया।

ये भी पढ़ें- मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों की रूपरेखा के लिए बैठक

इसमें बताया कि वह बुधवार की सुबह पांच बजे अपने घर से किसी काम के बाहर गया था। उस वक्त परिवार के अन्य सदस्य गांव में थे। दोपहर दो बजे लौटा तो ताले टूटे मिले। अज्ञात चोर घर से बीस हजार की नगदी और सोने की दो अंगुठियां बक्से से चुरा ले गए। बनाड़ पुलिस ने मामले मेें मौका मुआयना करने के साथ अब जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews