Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के निकटवर्ती जोलियाली झंवर क्षेत्र में आथुणी की ढाणी के एक घर में घुसकर मारपीट करने और हवाई फायरिंग किए जाने पर पुलिस में केस दर्ज हुआ है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से भी पुलिस में प्राथमिकी हुई है। पुलिस गाड़ी की बात को लेकर विवाद होना बता रही है। झंवर पुलिस ने बताया कि जोलियाली आथुणी की ढाणी निवासी संग्राम सिंह पुत्र रूपा राम विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

इसमें बताया कि सोमाराम, सुनील, करनाराम, भंवराराम एवं धनाराम सहित कई अन्य लोगों ने 14 सितंबर को उसकी ढाणी में आकर मारपीट की और हवाई फायर किया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। इधर पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष की तरफ से भी क्रॉस में केस दर्ज करवाया गया है। इनमें गाड़ी की बात लेकर विवाद हुआ था। जिसे तोड़ फोड़ दिया गया। फायरिंग की बात को लेकर पुलिस की तरफ से तस्दीक की जा रही है।

हुक्काबार की सामग्री बेचने वाला गिरफ्तार

पुलिस अब तक तो हुक्काबारों पर कार्रवाई करती आई है। मगर महामंदिर पुलिस ने एक दुकान पर रेड देकर हुक्का और उसका सामान बेचने वाले को गिरफ्तार कर केस बनाया। महामंदिर पुलिस ने बताया कि खेतसिंह का बंगला के सामने एक होटल के पास में दुकान पर रेड दी गई। तब दुकानदार रूपनगर बीजेएस कॉलोनी स्थित गली नंबर 9 निवासी प्रमोद कुमार पुत्र बाबूलाल को पकड़ा गया। वह मूल रूप से गुजरात बड़ौदरा का रहने वाला है। यहां पर किराए पर रहता है। दुकान से हुक्के में काम आने वाली सामग्री को जब्त किया गया।

ये भी पढें – शहनाई वादन के साथ आरंभ होंगे प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के कार्यक्रम

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: