नशा मुक्ति केंद्र में युवक से कुकर्म का आरोप
- आरोपी भी नशा मुक्ति केंद्र पर ही भर्ती
- रुपयों का दबाव बनाया
जोधपुर,नशा मुक्ति केंद्र में युवक से कुकर्म का आरोप। शहर के राजीव गांधी नगर स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में युवक से कुकर्म किए जाने का केस पुलिस में दर्ज हुआ है।पीडि़त से रुपयों का दबाव बनाने के साथ उसके केस दर्ज नहीं कराने को लेकर जान की धमकी दी गई। पुलिस अब नशा मुक्ति केंद्र पर लगे सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुटी है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीडि़त का मेडिकल करवाया है।
यह भी पढ़ें – रेलवे अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस मनाया
राजीव गांधी नगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि बाड़मेर का एक युवक नशा मुक्ति केंद्र पर भर्ती है। वहां एक अन्य युवक भी नशा मुक्ति केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती हो रखा है। बाड़मेर के युवक का आरोप है कि उस पर रुपयों का दबाव बनाने के साथ दूसरे युवक ने दो बार गलत काम किया है। इस बारे में किसी को जानकारी देने एवं केस दर्ज कराने की बात को लेकर जान की धमकी भी दी है।
यह भी पढ़ें – लुभाने लगी है नागौर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नई तस्वीर
पीडि़त युवक के मामा की तरफ से यह केस दर्ज कराया गया है। आरोपी युवक को यहां पर काॢडनेटर बना रखा है। इसमें संचालक की भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल नशा मुक्ति केंद्र पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास जारी है। घटनाक्रम 29 अप्रेल के बाद का बताया गया है।