जोधपुर, जिला कलेक्टर एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह ने वर्तमान में जोधपुर में कोविड-19 का संक्रमण अत्यधिक बढने के कारण जोधपुर जिले में 3 मई से 17 मई 2021 सोमवार की प्रातः 5 बजे तक समस्त प्रकार के खेल मैदान एवं सार्वजनिक उद्यान बंद किए जाने के आदेश जारी किए है।
आदेश का उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के कानूनी प्रावधानों व अन्य कानूनी प्रावधानों जो लागू हो, के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़े :- पश्चिम बंगाल में हुए हत्या,मारपीट,उपद्रव,आगजनी के विरोध में भाजपा द्वारा राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन आज