दूध की गाड़ी लूटने वाले तीनों छात्र निकले एमबीबीएस स्टूडेंंट

  • डॉक्टरी पेशे के साथ चुना लूट का पेशा
  • दो अन्य छात्रों की पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश
  • एक छात्र की पुलिस कस्टडी में परीक्षा
  • फिलहाल मुकदमें में गिरफ्तारी नहीं

जोधपुर,दूध की गाड़ी लूटने वाले तीनों छात्र निकले एमबीबीएस स्टूडेंंट। शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल के सामने रविवार की तडक़े सरस दूध की गाड़ी लूट ली गई। पांच बदमाशों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। गाड़ी हालांकि बाद में पाल रोड पर लावारिश हालत में मिल गई। गाड़ी चालक ने इस बारे में शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें – कपड़े सुखाने की तनी और अलार्म की बात को लेकर युवक पर सरिया से हमला

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीन एमबीबीएस छात्रों को हिरासत में लिया। दो छात्र पकड़ में नहीं आए। इस बीच दूध की सप्लाई करने वाले व्यक्ति ने दूसरी गाड़ी बुलाई। जिससे दूध सप्लाई की गई। एमबीबीएस करने वाले तीनों छात्रों को आज दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया है। बताया गया कि एक छात्र का आज मेडिकल एक्जाम भी था, पुलिस कस्टडी में उसकी परीक्षा करवाई गई।

मामले में शास्त्रीनगर एसआई शैतान चौधरी इस बारे में जांच कर रहे हैं। वारदात के बाद फरार होने वाले दो छात्रों की पुलिस अब भी तलाश कर रही है। तीन छात्रों को शांतिभंग में पकड़ा गया है। फिलहाल मुकदमें में गिरफ्तार नहीं किया गया है। कोर्ट से जमानत के बाद उन्हें केस में गिरफ्तार किया जा सकता है।

इसमें सबसे बड़ी बात है कि एमबी बीएस के छात्र डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए यहां आए हैं। मगर उनके द्वारा अब लूट जैसे संगीन अपराध भी किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने फिलहाल इस छात्रों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है। छात्रों को कॉलेज से निलंबित करने की कार्रवाई की जा सकती है।

गौरतलब है कि बिलाड़ा के रावर की ढाणी निवासी सुखदेव विश्नोई पुत्र ओमाराम विश्रोई ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि उसकी बोलेरो कैंपर गाड़ी सरस डेयरी में दूध सप्लाई में लगी हुई है। रोज की तरह वह रविवार की सुबह दूध की गाड़ी लेकर जा रहा था। तभी 4.30 बजे एमडी एम अस्पताल के गेट संख्या 1 सामने के मेडिकल छात्रों विकास बिश्नोई, ओमप्रकाश जाट, महेश बिश्नोई, प्रकाश व एक-दो अन्य ने गाड़ी को रुकवाया। चालक से मारपीट कर जबरन उसे नीचे उतार दिया। इसके बाद दूध से भरी कैंपर लूटकर ले गए।

पुलिस ने इस मामले में बाड़मेर के धोरीमन्ना स्थित लुखू निवासी विकास,सेड़वा के ओगाला गांव निवासी ओमप्रकाश और गुड़ामालानी के डाबड़ गांव निवासी महेश को हिरासत में लिया। इसके बाद तीनों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनमें विकास एमबीबीएस अंतिम वर्ष और ओमप्रकाश व महेश एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र हैं। प्रकाश व एक अन्य छात्र की तलाश की जा रही है।

गाड़ी से 2 कैरेट दूध यानी 24 लीटर दूध नहीं मिला
पुलिस ने गाड़ी को पाल रोड पर लावारिश हालत में जब्त किया। गाड़ी की तलाशी में सुखदेव ने बताया कि गाड़ी से 2 कैरेट यानी 24 लीटर दूध नहीं मिला, 8 कैरेट दूध के 4 हजार 608 रुपए भी नहीं है।

यह भी पढ़ें – भवन पर पत्थर की पट्टियां चढ़ाते क्रेन की चेन टूटी,श्रमिक की मौत

तीन छात्रों ने पकड़ कर रखा दो गाड़ी लेकर भागे
रिपोर्ट के अनुसार तीन छात्रों ने चालक सुखदेव को पकड़ कर रखा और दो छात्र गाड़ी लेकर भाग गए थे। जब उसके साथी चालक सोम राज और विष्णु पहुंचे तो उन्हें इशारा कर रुकवाया गया। तब तीनों छात्र उसे छोडक़र हॉस्टल की तरफ भाग गए।

पहले भी सुर्खियों में रहे एमबीबीएस स्टूडेंट
इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्र सुर्खियों में रहे हैं। पाल रोड पर कुछ अरसे पर किसी वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस पर कोर्ट द्वारा भी संज्ञान लिया गया था। मगर स्टूडेंट अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं।