बेहतर सर्विस डिलीवरी देना हमारी प्राथमिकता
जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि राजस्व अधिकारी मूल दायित्वों का समय पर निर्वहन करते हुए राजस्व प्रकरणों, जन कल्याणकारी योजनाओं में पात्रजनों को स्वप्रेरित होकर लाभान्वित कराएं। उन्होंने आदेश दिए कि अवैध खनन को रोकने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें जिससे अवैध खनन पर पूर्णतया अंकुश लगाया जा सके। जिला कलेक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में अध्यक्ष के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के संबंध में परिवहन विभाग, पुलिस, प्रशासन के अधिकारी मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर माल जब्त करने, वाहनों को सीज करना व एफआईआर दर्ज करें। उन्होंने लूणी व बिलाड़ा में अवैध बजरी के मामलों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की। परिवहन विभाग के अधिकारियों को जब्त गाड़ियों, डम्पर आदि पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध रूप से निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी राजस्व अधिकारी राजस्व न्यायालयों में लंबित राजस्व मुकदमों की नियमित सुनवाई कर आमजन को समय पर राहत प्रदान करवाएं। उन्होंने अधिकारियों से राजस्व प्रकरणों का तुरंत निस्तारित करने व नियमित रूप से कार्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गैर खातेदारी से खातीदारी के प्रकरणों, सीमाज्ञान, पत्थरगढी के मामलों को जल्दी निस्तारित कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को नियमित रूप से विकास अधिकारियों, तहसीलदारों, पटवारियों के साथ बैठक आयोजित कर राजस्व से संबंधित पैनडेन्सी का समय पर निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
वैक्सीनेशन के कार्य को पूर्ण सतर्कता के साथ करें
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिस प्रकार समस्त उपखण्ड अधिकारियों ने कोविड मैनेजमेंट में कुशल प्रबंधन किया, उसी भावना के साथ काम कर जिले को वैक्सीनेशन के कार्य में भी अग्रणी पायदान पर रखना है। उन्होंने कहा कि समस्त उपखण्ड अधिकारी वैक्सीनेशन के अगामी चरण में आयोजित होने वाले वृहद अभियान को ध्यान में रखते हुए अभी से तैयारी रखें।
प्रशासन गावों के संग अभियान की तैयारी शुरू करें
जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन को राहत देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम आयोजित किया जाने वाला है। इसके तहत नामान्तरण, सीमाज्ञान, पत्थरगढी, भूसंपरिवर्तन परिवर्तन सहित आमजन के ऐसे सभी जरूरी कार्यो को मौके पर ही निस्तारित करने के लिए संबंधित विभाग अभी से तैयारी शुरू कर दें।
बैठक में मुख्यमंत्री सहायता कोष, बजट घोषणा, भू आवंटन, सिलिकोसिस योजना तथा मुख्यमंत्री कार्यालय एवं जनसम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों सहित आमजन से जुड़े अन्य विषयों पर समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम प्रथम एमएल नेहरा, एडीएम द्वितीय सत्यवीर, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, प्रशासनिक अधिकारी महिपाल भारद्वाज सहित समस्त उपखण्ड अधिकारियों व संबंधित अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।
