alertness-of-railway-staff-recovered-5-kg-of-unclaimed-doda-in-the-train

रेलवे स्टाफ की सजगता से ट्रेन में 5 किलो लावारिस डोडा बरामद

  • अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस के एसी कोच की गैलरी में रखा था बैग
  • अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज,जांच शुरू

जोधपुर,ट्रेन के एसी कोच के बरामदे में रखा डोडा पोस्त से भरा एक लावारिस बैग रेलवे स्टाफ ने आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया। आशंका है कि किसी ने तस्करी की नीयत से बैग ट्रेन में रख दिया। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है। बरामद डोडा का वजन करीब पांच किलो है।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देश पर मंडल की ट्रेनों में टिकट चेकिंग के साथ ही अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें- 10 साल की लड़की अपहरणकर्ता के चंगुल से मुक्त,चार अभियुक्त गिरफ्तार

जोधपुर मंडल पर कार्यरत टीटीआई जगदीश दास वैष्णव शुक्रवार रात ट्रेन 19223,अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन में जोधपुर से बीकानेर तक एसी कोच में ड्यूटी कर रहे थे कि रात्रि में नोखा स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के बाद बी-1 के कोच सहायक ने उन्हें सूचना दी कि कोच की गैलेरी में एक लावारिस बैग पड़ा है। इस पर वैष्णव ने वहां जाकर बैग खोलकर देखा तो उसमें छिलकानुमा पदार्थ था जिसकी डोडा होने की पुष्टि हुई। उन्होंने जोधपुर वाणिज्य नियंत्रण कार्यालय को इस आशय की सूचना दी जिस पर ट्रेन के बीकानेर पहुंचने पर आरपीएफ मौके पर पहुंची और लावारिस बैग को अपने कब्जे में लिया जिसमें 5 किलो डोडा पाया गया। आरपीएफ ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग दर्ज कर जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews