Doordrishti News Logo

अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन का शुभारम्भ

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन
  • ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

जयपुर,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से (अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस) की उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा को जयपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जयपुर में आयोजित उद्घाटन समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र,मुख्यमंत्री, अशोक गहलोत व रेल,संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री,अश्विनी वैष्णव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली से वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से (अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस) की उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा को जयपुर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने राजस्थान की धरती को वन्दन करते हुये कहा कि राजस्थान से संचालित पहली वंदे भारत यात्रियों के सफर को आसान बनायेगी। इससे टूरिज्म इण्डस्ट्री को बहुत अधिक फायदा होने वाला है। राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पुष्कर और अजमेर शरीफ आने वाले श्रृद्धालुओं को आसानी होगी।

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस का पिण्डवाड़ा स्टेशन पर ठहराव

उन्होने कहा कि विगत 6 महीने में मुझे छठी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का अवसर मिला है। आधुनिक तकनीक से बनी वंदे भारत ट्रेन में अब तक 60 लाख लोग सफर कर चुके हैं। वंदे भारत की 1 ट्रिप की यात्रा से 2500 घंटे समय की बचत हो रही है जिसका उपयोग वे दूसरे कामों में कर रहें हैं। आज वंदे भारत ट्रेन तमाम खूबियों से सम्पन्न है। वंदे भारत ट्रेन देश का गौरव गान है। तेज रफ्तार इसकी विशेषता है और यह पहली सेमी हाई स्पीड ‘मेक इन इंडिया’ ट्रेन है। पहली स्वदेशी सुरक्षित कवच प्रणाली के अनुकूल है। यह ट्रेन इंडिया फर्स्ट आलवेज फर्स्ट एवं विकास, आधुनिकता व स्थिरता का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने वंदे भारत के संचालन पर राजस्थान के नागरिकों को बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज रेलवे में सुरक्षा,स्वच्छता के साथ अनेक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। रेलवे में हो रहे कायाकल्प को देख देश भी गर्व से भरा है।नई संभावनाओं और अवसरों की धरती राजस्थान में टूरिज्म बढ़ाने के लिये कनेक्टिीविटी की अहम भूमिका है और हमारी सरकार ने कनेक्टिीविटी बढ़ाने पर बहुत काम किया है। हमने तारंगा हिल-अंबाजी-आबूरोड नई लाइन के काम को प्रारम्भ किया है जो इस क्षेत्र की 100 वर्षों की पुरानी मांग थी। इसके साथ ही उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग को ब्रॉडगेज कर मेवाड का गुजरात और देश के अन्य राज्यों से सम्पर्क स्थापित किया है।

ये भी पढ़ें- महिला पॉलिटेक्निक में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण के बारे में बताते हुये कहा कि वर्ष 2014 तक यहाँ पर नाममात्र का विद्युतीकरण था और हमारी सरकार के आने के बाद युद्ध स्तर पर लाइनों का विद्युतीकरण किया गया है और अब 75 प्रतिशत क्षेत्र में विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया गया। हमारी सरकार के समय में राजस्थान में रेल कार्यों को गति प्रदान करने के लिये अभी तक का सर्वाधिक निवेश किया जा रहा है। वर्ष 2009- 2014 में राजस्थान राज्य का औसत रेलवे बजट आवंटन 682 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष था,जो वर्ष 2023-24 के बजट में करीब 14 गुना बढ़ कर 9532 करोड़ रुपये हो गया है। बजट के पर्याप्त आंवटन से राजस्थान राज्य में रेलवे का विकास तेज गति से हो रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

उन्होंने स्टेशनों पर विकसित की गई यात्री सुविधाओं के बारे में उल्लेख किया और कहा कि आज स्टेशनों का कायाकल्प किया किया जा रहा है। स्टेशनों का ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत पुनर्विकास किया जा रहा है। पर्यटन सुविधा प्रदान करने के लिये भारत गौरव सर्किट ट्रेने चलाई जा रही हैं। इन भारत गौरव सर्किट ट्रेनों के 70 ट्रिप में 15 हजार से अधिक पर्यटकों ने यात्रा की है और ये ट्रेन अयोध्या,काशी व दक्षिण राज्यों में संचालित की गई है। इन ट्रेनों की फीडबैक में बहुत सराहना मिल रही है। आज भारतीय रेल ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सतत रूप से प्रदर्शित कर रही है।

ये भी पढ़ें- अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत ट्रेन का समय निर्धारित

मोदी ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को देशभर में पहुंचाने के लिये ´एक स्टेशन-एक उत्पाद योजना के तहत राजस्थान में 70 स्टॉल खोली गई हैं जिनमें जयपुरी रजाईयां,सांगानेरी प्रिंट की चद्दरें, गुलाब से बने उत्पाद,हस्त निर्मित उत्पाद की स्टॉल शामिल हैं। इसके माध्यम से छोटे किसानों, व्यापारियों, हस्तशिल्पियों और कारीगरों को रोजगार मिल रहा है। इसके साथ ही राजस्थान के आदिवासी और जनजातीय क्षेत्रों उदयपुर,डूंगरपुर,चित्तौडगढ,पाली और सिरोही जिलों में रेल सुविधा उपलब्ध करवाई है, जिससे इन क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक और रोजगार जनित गतिविधियों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि रेल का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो तो देश विकास की ओर अग्रसर होता है। राजस्थान में विकास को गति देने में रेलवे का अहम योगदान है और हम राज्य सरकार को विश्वास दिलाते है कि रेल के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

जयपुर में आयोजित समारोह में रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री व सभी अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए वंदे भारत ट्रेन के संचालन प्रारम्भ होने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय रेल उतरोत्तर गति प्राप्त कर रही है और नये आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में आज लगभग 57 हजार करोड़ रुपये के विकास के अनेक कार्य किये जा रहे हैं जिसमें राजस्थान के 83 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास किया जा रहा है।

ये भी पढ़े- उधना-भगत की कोठी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का संचालन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वंदे भारत ट्रेन संचालन पर प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को धन्यवाद दिया और रेलवे के नेटवर्क को राज्य में और अधिक बढाने तथा बांसवाड़ा,टोंक व करौली जिला मुख्यालयों को रेल लाइन से जोड़ने की बात कही। इस अवसर पर जयपुर में रामचरण बोहरा,सांसद- जयपुर,कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड सांसद-जयपुर ग्रामीण,भागीरथ चौधरी सांसद अजमेर,सुमेधानंद सरस्वती, सांसद सीकर,जसकौर मीना सांसद दौसा,दिया कुमारी सांसद राजसमंद, चन्द्र प्रकाश जोशी सांसद चित्तौगढ़, घनश्याम तिवाड़ी सांसद(राज्यसभा), राजस्थान सहित विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि तथा अनिल कुमार लाहौटी मुख्य कार्यकारी अधिकारी व चेयरमैन रेलवे बोर्ड, विजय शर्मा, महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत ट्रेन का नियमित संचालन गुरुवार 13 अप्रैल से किया जायेगा। गाडी संख्या 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत रेलसेवा 13 अप्रैल से सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से 06.20 बजे रवाना होकर 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20978 दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत ट्रेन 13 अप्रैल से सप्ताह में 6 दिन (बुधवार को छोड़कर) दिल्ली कैंट से 18.40 बजे रवाना होकर 23.55 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026