अजमेर: राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के 32 विद्यार्थियों का सरकारी प्रतिष्ठानों में चयन
अजमेर(डीडीन्यूज),अजमेर: राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के 32 विद्यार्थियों का सरकारी प्रतिष्ठानों में चयन। महाविद्यालय, अजमेर में वर्ष1991से संचालित प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के 3 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम से अभी कुल 32 विद्यार्थियों का चयन केंद्र सरकार के अधीन आने वाले विभिन्न प्रतिष्ठानों में चयन हो चुका है।
इनका हुआ चयन
1.बैंक नोट प्रेस,देवास -11
2.भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रन प्रा लि, मैसूर कर्नाटक -07
3.करेंसी नोट प्रेस,नासिक -07
4.इंडिया सिक्योरिटी प्रेस,नासिक- 02
5.सिक्योरिटी प्रिंटिंग प्रेस हैदराबाद -02
6.भारतीय रेलवे -01
7.मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेंस डीआरडीओ नई दिल्ली -01
8.केंद्रीय भेड़ और ऊन अनुसंधान संस्थान अविका नगर,टोंक -01
में चयन हुआ है।
राजेन्द्र पालीवाल अध्यक्ष, महेन्द्र पाल सिंह व विमला पटेल सचिव मनोनीत
इस वर्ष भी अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थियों का शत प्रतिशत कैंपस प्लेसमेंट विभिन्न निजी कंपनियों जैसे कि SB Contansia हरियाणा,GLS ELOPACK हरियाणा,CANPACK हरियाणा, शुबान प्रिंट जयपुर में 2.5 लाख से अधिक के वार्षिक पैकेज में चयन हुआ है। प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की यह ब्रांच राजस्थान में केवल अजमेर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में ही संचालित है। और प्रतिवर्ष 30 छात्रों को ही प्रवेश दिया जाता है।
