बीबीए सेकण्ड ईयर की गरिमा जैन रही विजेता

जोधपुर, ऐश्वर्या कॉलेज में मैनेजमैन्ट संकाय के बीबीए के विद्यार्थियों के लिए एक ऑनलाइन बिजनस क्विज का आयोजन किया गया जिसमें बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा गरिमा जैन विजेता रही। बिजनस क्विज के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर सहायक प्रोफेसर डॉ प्रवेश भण्डारी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस बिजनस क्विज को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवाया गया जिसमें मैनेजमेन्ट के विभिन्न क्षेत्रों जैसे एकाउण्टिंग, मार्केटिंग, बिजनस मैनेजमेन्ट, विज्ञापन, बैंकिंग, फाइनेंस, उद्यमिता, इकोनोमिक्स, सांख्यिकी, अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार, कम्यूनिकेशन, विभिन्नदेशी व विदेशी कम्पनीयों के लोगो व टैग लाइन पर आधारित प्रश्न शामिल किये गये थे। इस बिजनस क्विज में बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा गरिमा जैन प्रथम, बीबीए तृतीय वर्ष की छात्रा शिवानी गोदारा द्वितीय एवं बीबीए द्वितीय वर्ष के हिमालय सिंह व कृति जैन संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। कॉलेज के निदेशक भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ने ऑनलाइन माध्यम से बिजनस क्विज के सफल आयोजन हेतु प्रबन्ध संकाय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सराहना करते हुए विजेताओं को शुभकामनायें दी और कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्याथियों के चहुँमुखी विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। प्राचार्य डॉ ऋषिनेपालिया ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं सभी प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को इस प्रकार की गतिविधियों में अवश्य भाग लेना चाहिए क्योंकि इन गतिविधियों से विद्यार्थियों का प्रायोगिक ज्ञान बढने के साथ-साथ उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी शाजी पीटर ने कहा कि महाविद्यालय में मैनेजमेन्ट के विद्यार्थियों के लिए कोरोना काल में भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से दैनिक कक्षाओं के साथ समय-समय पर अन्य विश्वविद्यालयों एवं विभिन्न कम्पनीयों के अनुभवी लोगों से एक्सपर्ट लेक्चर्स,कॉर्पोरेट टॉक, ऑनलाइन ट्रेनिंग, ऑनलाइन इन्टर्नर्शिप आदि करवाये जाते हैं जिससे विद्यार्थियों को सही मायने में मैनेजमैन्ट के गुर सीखने में मदद मिले।